Home मध्यप्रदेश Lakhs of rupees have been snatched from many people, got hold of...

Lakhs of rupees have been snatched from many people, got hold of it after three days of hard work | कई लोगों से हड़प चुका है लाखों रुपए, तीन दिन की मशक्कत के बाद लगा हाथ

41
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Lakhs Of Rupees Have Been Snatched From Many People, Got Hold Of It After Three Days Of Hard Work

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पकड़ा गया आरोपी रिटायर्ड मास्टर - Dainik Bhaskar

पकड़ा गया आरोपी रिटायर्ड मास्टर

  • थाटीपुर थाना पुलिस की कार्रवाई

ग्वालियर में कई लोगों को चूना लगाकर लाखों रुपए लेकर गायब हुआ रिटायर्ड मास्टर पुलिस के हाथ आ गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को तीन दिन का समय लगा। तीन दिन तक पुलिस की टीम घेराबंदी कर निगरानी रखे रही और ठग के जाल में फंसते ही उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के नाम पर तीन स्थायी वारंट जारी हुए थे। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थाटीपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार सुरेन्द्र सिंह पुत्र राम शरण को पुलिस ने सरकारी बैरक के पास से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के तीन स्थायी वारंट जारी हुए थे और वह फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी एसआई बलराम मांझी, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, बेताल सिंह यादव और यतेन्द्र राणा को सौंपी थी। पिछले तीन दिन से आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर है और पिछले तीन दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। वह हाथ नहीं आ रहा था, क्योंकि वह रोजाना अपना ठिकाना बदल रहा था। बुधवार जैसे ही वह छिपे हुए स्थान से बाहर निकला, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ऐसे की थी ठगी
पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी शिक्षक था और लोगों को लोन कराने के नाम पर ठग रहा था। उन्हें उस खाते के चेक दे गया, जिसमें पैसे ही नहीं थे। मामला दर्ज होने के बाद उसने रिटायरमेंट ले लिया था और दर्पण कॉलोनी का सरकारी आवास खाली कर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में रहने लगा था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है।
हर माह बदल देता था ठिकाना
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी हर माह कमरा बदल देता था और अपना पता सिर्फ उन्हीं लोगों को बताता था, जो उसके सहयोगी थे। अब पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here