Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: किशोर सागर तालाब में मिली चार दिन से लापता युवक की लाश,...

Chhatarpur: किशोर सागर तालाब में मिली चार दिन से लापता युवक की लाश, बहन ने जताई हत्या की आशंका – Chhatarpur: Dead Body Of Youth Missing For Four Days Found In Pond, Sister Expressed Suspicion Of Murder

34
0

[ad_1]

Chhatarpur: Dead body of youth missing for four days found in pond, sister expressed suspicion of murder

लापता किशोर की लाश तालाब में मिली
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पिछले चार दिनों से लापता युवक का शव अब किशोर सागर तालाब में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

पड़ोसी से हुआ था विवाद

मृतक राजू रैकवार की बहन ने बताया कि विगत 2 नवंबर को पड़ोस में रहने वाले साहू परिवार से राजू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें साहू परिवार के द्वारा राजू सहित परिवार की दो महिलाओं के विरुद्ध कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मृतक की बहन का आरोप है कि उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 तारीख को ढाई हजार रुपए लेकर राजू रैकवार को छोड़ दिया था और उसी दिन से राजू लापता था।

शराब का आदी था मृतक

बहन के मुताबिक राजू शराब पीने का आदि था इसलिए पहले दिन परिजनों को ज्यादा चिंता नहीं हुई लेकिन जब वह रात भर घर नहीं आया तो 4 तारीख से वे लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं, अब बहन का कहना है कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, किसी ने जानबूझकर उसकी हत्या की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here