[ad_1]
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे हथियारबंद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार व वाहन जब्त किए गए हैं। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात थाना प्रभारी मोतीनगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 सशस्त्र बदमाश कट्टा, रॉड, छुरा, चाकू और लूट की अन्य सामग्री लेकर महेश दाल मील के सामने मंडी बायपास ईंट भट्टे के पास बैठकर डकैती करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई के लिए टीमें गठित की। 4 पुलिस टीमें तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना की गईं। टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मुखबिर के बतायानुसार स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। कार्रवाई के दौरान 5 सशस्त्र बदमाश आपस में बाइपास स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निगरानी गुंडा आरोपी
[ad_2]
Source link



