Home मध्यप्रदेश Party’s baton against 35 rebel BJP leaders | नर्मदापुरम के भगवती चौरे,...

Party’s baton against 35 rebel BJP leaders | नर्मदापुरम के भगवती चौरे, हरदा के सुरेंद्र जैन समेत 35 नेताओं का निष्कासन

33
0

[ad_1]

नर्मदापुरम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भगवती प्रसाद चौरे। - Dainik Bhaskar

भगवती प्रसाद चौरे।

विधानसभा चुनाव में बागी होकर दल-बदल, निर्दलीय चुनाव लड़ने लड़ रहे प्रत्याशी समेत बगावत करने वाले 35 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित किया। पार्टी ने इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। सभी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। निष्कासित करने वाले नेताओं में नर्मदांचल संभाग से नर्मदापुरम में भगवती चौर और समिति के सदस्य और पूर्व नपाध्यक्ष हरदा से सुरेंद्र जैन है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने, दूसरे दल या निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेताओं को 35 नेताओं का निष्कासन किया है। देर शाम को सूची सोशल मीडिया पर सामने आई। सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान, मांधाता में शिवेंद्र तोमर, छिंदवाड़ा सौंसर में प्रदीप ठाकरे का निष्कासन किया है।

नर्मदापुरम में भगवती चौरे भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here