[ad_1]
कपिल प्रजापति, भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस्कॉन मंदिर पटेल नगर भोपाल में शनिवार को आयोजित हुआ कार्तिक मास स्पेशल दामोदर अष्टकम और दीपदान महोत्सव। भक्त तरुण कृष्ण प्रभू ने बताया है कि “कार्तिक मास दामोदर मास के नाम से भी जाना जाता हैं, क्योंकि इस मास में भगवान ने अपनी दामोदर लीला प्रकाशित की थी। दामोदर अष्टकम भीम प्रभु ने संपूर्ण भक्तिभाव से गाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसके पश्चात सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

कार्तिक मास के मौके पर दीपदान करते श्रद्धालु।
पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण जिनको कोई नियंत्रित नहीं कर सकता
[ad_2]
Source link



