[ad_1]
मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन सोमवार को था, जिस दिन प्रदेश के खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय ने भी अपना नामांकन फॉर्म जमा किया था। हालांकि इसके पहले कांग्रेस कार्यालय में बने मंच पर राम दरबार की झांकी भी प्रस्तुत की गयी थी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मंच पर मां सीता, भगवान राम और लक्ष्मण के साथ पहुंचे थे। इसी बीच महाराष्ट्र के थाणे जिले से खंडवा पहुंचे कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन तिवारी मंच से नारे लगवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहले तो वहां उपस्थित जनसमूह से मंच पर झांकी के रूप में आ रहे प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता सीता का स्वागत करने का कहा, जिसके बाद उन्होंने प्रभु श्री राम का जयकारा लगाया और इसके साथ ही उन्होंने यह विवादित नारा भी लगा दिया कि सियापति हनुमान की जय। अब उनके लगे इस नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमकर हमलावर है तो वहीं इसकी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराते हुए कमलनाथ से इसको लेकर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है।
अमर उजाला के कैमरे में कैद हुआ विवादित नारा
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन तिवारी के द्वारा कांग्रेस के मंच से लगाए गए विवादित नारे का यह सारा नजारा अमर उजाला.काम के कैमरे में कैद हो गया। अब amarujala.com के इसी एक्सक्लूसिव वीडियो के आधार पर कांग्रेस के मंच से लगे इस विवादित नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमकर हमलावर हो रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि एक मामला खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय की नामांकन सभा का है। उस नामांकन सभा में तीन बच्चों को भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण जी का भेष बनाकर मंच पर लाया जाता है, और उस मंच से कांग्रेस के नेता खुलेआम नारे लगाते हैं कि सियापति हनुमान जी की जय।
सबको पता है, सियापति हैं भगवान रामचंद्र जी
Amarujala.com के वीडियो पर बात करते हुए भाजपा के प्रवेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सबको पता है कि सियापति भगवान रामचंद्र जी हैं। उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऐसा कह कर उन्होंने न सिर्फ भगवान रामचंद्र जी का अपमान किया है, माता सीता का अपमान किया है, बल्कि हनुमान जी का भी अपमान किया है। यह बेहद आपत्तिजनक है। हम हनुमान भक्त खुद को बताने वाले कमलनाथ जी से पूछना चाहते हैं कि इस बयान के बाद क्या वह अपने नेताओं पर कार्रवाई करेंगे। क्या उसके लिए माफी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि ना मंच से खेद वक्त व्यक्त किया गया और ना ही इसको लेकर माफी मांगी गयी।
चुनाव आयोग को कर रहे शिकायत
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने amarujala.com के कैमरे में कैद कांग्रेस के मंच से लगे विवादित नारे के वीडियो पर अपने बयान में कहा कि यह वीडियो आपत्तिजनक है, और हम इसकी चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के प्रत्याशी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ से भी मांग की कि वे इसके ऊपर अपने नेताओं पर कार्रवाई करें या माफी मांगें।
[ad_2]
Source link

