[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Adulteration Of Palm Seeds In Betel Nuts, Shop Sealedभोपाल के पुराना कबाड़खाना जुमेराती स्थित दो सुपाड़ी विक्रेताओं के यहां बुधवार को फूड इंस्पेक्टरों की टीम पहुंची। जांच में सुपाड़ी में पाम बीज की मिलावट पाई गई। इस कारण दुकानें सील कर दी गई। इधर, मिठाई की ट्रे पर ‘बेस्ट बिफोर’ नहीं लिखे जाने पर कार्रवाई की गई।
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुपाड़ी दुकानों पर पाम बीज मिलने पर सील करने की कार्रवाई की गई।
भोपाल के पुराना कबाड़खाना जुमेराती स्थित दो सुपाड़ी विक्रेताओं के यहां बुधवार को फूड इंस्पेक्टरों की टीम पहुंची। जांच में सुपाड़ी में पाम बीज की मिलावट पाई गई। इस कारण दुकानें सील कर दी गई। इधर, मिठाई की ट्रे पर ‘बेस्ट बिफोर’ नहीं लिखे जाने पर 5 दुकानदारों पर केस दर्ज किया गया है।
जुमेराती स्थित नेमा सुपाड़ी ट्रेडर्स में सुपाड़ी में मिलावट
[ad_2]
Source link

