[ad_1]

पुलिस मामले की जांच कर रही है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के इंदिरा नगर में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपना और अपनी बेटी का गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जब महिला ने अपनी बेटी का गला रेता तो उसके शोर करने पर पड़ोसी घर के अंदर आए। फिर घायल महिला और बेटी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, इंदिरा नगर निवासी सुषमा पति रामु डेहरिया रविवार की सुबह अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ घर पर थी। पति भी किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान महिला ने एक चाकू से अपना और अपनी बेटी का गला काट लिया। बेटी ने जब शोर मचाया तो आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर आए और उन्होंने यह सारा नजारा देखा। तभी उन्होंने यह जानकारी महिला के पति को दी। उसके बाद पडोसियों और पति ने मिलकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।
सारे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर उसके परिजनों से पूछताछ जारी है। मामले की सच्चाई क्या है, इसको लेकर परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। वहीं, दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link



