[ad_1]
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कीर्ति स्तंभ के पास बिजली पोल पर लगी भीषण आग।
सागर के कटरा बाजार क्षेत्र में स्थित कीर्ति स्तंभ के पास मंगलवार रात बिजली पोल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और बिजली कंपनी को दी। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी ने तत्काल बिजली सप्लायी बंद कराई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आग पर काबू पाया गया। आगजनी में बिजली पोल पर लगी केबल व मीटर जले हैं। आगजनी की घटना के बाद कटरा बाजार एरिया में अंधेरा छाया रहा। घटना के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। इस दौरान एक घंटे से अधिक क्षेत्र में बिजली सप्लायी बंद रही। जिससे लोग परेशान होते रहे।

बिजली पोल पर आग लगने से क्षेत्र में छाया अंधेरा।
[ad_2]
Source link



