Home मध्यप्रदेश 61 candidates are in the fray in four assemblies of Guna. |...

61 candidates are in the fray in four assemblies of Guna. | बमोरी में पुत्र के लिए पिता बने डमी कैंडिडेट; चांचौड़ा में मां के लिए बेटे ने डमी फॉर्म भरा

11
0

[ad_1]

गुना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन रहा। आखिरी दिन 54 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। जिले में इस बार 87 नामांकन फॉर्म जमा हुए हैं। 61 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है। सोमवार को एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ नामांकन रैली निकाली, तो वहीं दूसरी तरफ चांचौड़ा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। पहले बाद आजाद समाज पार्टी जिले की चारों विधानसभा में चुनाव लड़ रही है। उनके अलावा बसपा भी चारों विधानसभा में ताल ठोक रही है। सबसे ज्यादा गुना विधानसभा में 32 और सबसे कम राघोगढ़ विधानसभा में 12 नामांकन हुए। नामांकन के लिए केवल 5 दिन ही मिले थे।

सोमवार को जिले के बड़े नामों ने भी अपने नॉमिनेशन जमा किये।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here