[ad_1]
सुधाकर राउत, भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल ने सोमवार को इंदौर विधानसभा-2 के प्रत्याशी गौरव चिंटू चौकसे से मुलाक़ात की। जायसवाल ने उन्हें समाज की ओर से पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कलार कलचुरी समाज क़े पांच लोगों को टिकिट दिए हैं। सिवनी से दिनेश राय मुनमुन, सीहोर से स्वदेश राय, कटनी मुड़वारा से संदीप जायसवाल, कोतमा से दिलीप जायसवाल ,वारासिवनी से प्रदीप जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने समाज के तीन लोगों को टिकट दिया है, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू भैय्या, निवाड़ी से अमित राय, इंदौर विधानसभा-3 से चिंटू चौकसे को मैदान में उतारा है।
कलार कलचुरी समाज एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ समाज क़े
[ad_2]
Source link



