[ad_1]
नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत रजिस्टर के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम नंबर 1950 में कर्मचारी 24 घंटे सेवा में मौजूद रहेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन शिफ्ट में कंट्रोल रुम, कॉल सेंटर में कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नारायण यादव 8319882897, विमल कदम 9098662625, दोपहर 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक शिवम माहुले 8349231375 एवं मुकेश लोवंशी 9893521126 व रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक राजेश यादव 8871841360 एवं विनोद वर्मा उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा रिजर्व में सैयद फोजी 8959751182 की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कल
[ad_2]
Source link

