[ad_1]

विस्फोटक डेटोनेटर फ्यूज के 400 बॉक्स जब्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंदसौर पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले की सभी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग करवाई जा रही है। इसी कड़ी में एसएसटी टीम भानपुरा के मजिस्ट्रेट दीपक पाटीदार व पुलिस अधिकारी सउनि रुपसिंह झाला द्वारा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट ओसारा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग में खतरनाक विस्फोटक पाया गया
चेकिंग के दौरान एक कंटेनर एमएच 40 बीजी 4105 जो झालावाड़ तरफ से आता दिखा। कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में कंटेनर के अंदर विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्यूज के 400 बॉक्स रखे हुए थे। एसएसटी टीम द्वारा कंटेनर में रखे डेटोनेटर फ्यूज के कागज परमिट को चेक करते परमिट में 26 अक्टूबर 2023 को मुरैना में होना लिखा पाया गया।
जबकी 26 अक्टूबर 2023 को कंटेनर मंदसौर जिले की सीमा में होना पाया गया। और तो और परमिट के 31 अक्टूबर 2023 को मंदसौर जिले में प्रवेश करना लिखा हुआ था। इससे परमिट शर्तों का उल्लंघन करने से कंटेनर और डेटोनेटर फ्यूज को जब्त किया गया है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
[ad_2]
Source link



