[ad_1]
सागर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने कार से जब्त की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सागर जिले की अंतरराज्यीय बार्डरों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीमें दिन और रात बार्डर से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्वालियर की तरफ से एक कार आ रही है। जिसमें शराब है। सूचना पर मालथौन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय नाके पर चेकिंग करते हुए ग्वालियर की ओर से आ रही लग्जरी कार क्रमांक एमएच 35 एजी 2943 को रोका। कार की तलाशी ली तो डिग्गी में से ब्रांडेड शराब बरामद हुई। कार में सवार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मधुर पुत्र स्थिरकुमार मेश्राम उम्र 39 साल निवासी गजानन कॉलोनी, मनोहर भाई वार्ड, रिंग रोड गोदिया (महराष्ट्र) का होना बताया।

कार्रवाई में पकड़ाई कार पुलिस थाने में खड़ी हुई।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार से 1 बोतल इंद्री
[ad_2]
Source link

