[ad_1]

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लाखों रुपये मूल्य की चांदी और 46 लाख रुपये की नकदी पकड़ने के बाद अब सतना की रेलवे पुलिस ने गांजे की खेप पकड़ी है। जीआरपी-आरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आठ लाख का गांजा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सतना जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सतना रेलवे स्टेशन के प्रेम नगर अंडर ब्रिज के पास घेराबंदी कर तीन युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में अमित पांडेय उर्फ दादू पिता राजकुमार पांडेय (35) निवासी ग्राम उधौपुरवा थाना फतेहगंज जिला बांदा यूपी, देवशरण पांडेय उर्फ रज्जू पांडेय पिता रामशरण पांडेय (27) निवासी ग्राम महुई छतैनी थाना कालिंजर जिला बांदा यूपी एवं अच्छे लाल वर्मा पिता मइयादीन वर्मा (40) निवासी ग्राम उधौपुरवा थाना फतेहगंज जिला बांदा यूपी शामिल हैं।
आरपीएफ पोस्ट सतना के निरीक्षक बब्बन लाल ने बताया कि तीनों युवकों के पास पिट्ठू बैग और ट्रॉली बैग मिले थे, जिनकी तलाशी के दौरान उनमें लगभग 40 किलो गांजा मिला है। गांजे की कीमत आठ लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। गांजा जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि किस ट्रेन से उतर कर तीन युवक अंडर ब्रिज और अंधेरी पुलिया के बीच से होकर जाने वाली पगडंडी के रास्ते निकलने की फिराक में हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं और उनके पास बैग भी हैं। जीआरपी सतना के सब इंस्पेक्टर एलपी कश्यप और आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज बब्बनलाल ने संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।
[ad_2]
Source link



