[ad_1]
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के चंदन नगर इलाके में अपना बच्चा लेने आए पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या करने की कोशिश की। बाद में पत्नी थाने पहुंची। मामले में पति के खिलाफ जान से मारने की नियत से गला घोटने के मामले में केस दर्ज कराया है। इधर भंवरकुआ में भी एक पति ने अपनी पत्नी से चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये। गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक रिहाना 23 साल निवासी ई सेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने अय्यूब खा निवासी नुसरत नगर मदरसा वाली गली देवास के खिलाफ हत्या की नीयत से हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है। रिहाना ने बताया कि वह उसके पति से काफी समय से अलग रह रही है। देवास से पति बिना बताए इंदौर आ गया सीधे घर पर आने के बाद उसने हमारा बच्चा देने की बात की। इस बात पर इंकार करने पति अय्यूब खा ने गले में पड़ी ओड़नी से गला घोटने की कोशिश की। वही कहने लगा कि हत्या करने के बाद दूसरी शादी कर लेगा। काफी देर तक आरोपी ने गले को दबाए रखा। जिसमें सांसे रूकी रही। बाद में अय्यूब धक्का देकर फरार हो गया।
पत्नी को मारे चाकू
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रहने वाली संगीता बडोले ने बताया कि उसके पति राजकुमार बडोले ने आपसी कहासुनी के बाद उस पर हमला कर दिया। आरोपी पति ने गर्दन पकड़ी ओर एक के बाद एक चाकू से कई वार किये। महिला को गर्दन,चेहरे,छाती ओर पैरो में चाकू से चोट लगी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। इधर हत्या की नीयत से हमले का केस दर्ज कर आरोपी राजकुमार की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link



