[ad_1]
ग्वालियर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ट्रेन से कूदकर हाथ में सामान लेकर भागते यात्री
आगरा से ग्वालियर के लिए निकली पातालकोट एक्सप्रेस अभी कुछ ही किलोमीटर भांडई पहुंची थी कि तभी अचानक ट्रेन की जनरल बोगी में आग भड़क गई। कुछ ही मिनट में यह आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दो लड़के सभी का सामान निकाल रहे थे अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। जिससे और दहशत फैल गई थी। किसी तरह हम लोग ट्रेन से बाहर निकले हैं।

पातालकोट एक्सप्रेस में हादसे के वक्त मौजूद ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री
यात्री बोले पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच पुरी तरह जले
[ad_2]
Source link

