[ad_1]
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवदुर्गा पर्व के समापन पर त्रिलंगा उत्सव समिति ने अनोखी पहल करते हुए सफाई कर्मियों के सम्मान की नई परंपरा का आगाज किया। त्रिलंगा सोसाइटी रहवासी संघ के सफाई कर्मी संतोष कुमार, अकाश, संजय और नगर निगम के सफाई कर्मी अंसार और सोनू को सम्मानित कर उपहार दिए। कॉलोनी के रहवासी सालभर कॉलोनी को साफ रखने के लिए पांचों सफाई कर्मियों का आभार भी माना। इसी के साथ कॉलोनी में गंदगी नहीं करने और दूसरों को भी गंदगी नहीं करने देने का संकल्प लिया गया। त्रिलंगा सोसाइटी रहवासी संघ के अध्यक्ष केसी शर्मा और सचिव सीमा शर्मा ने इस अयोजन को सफल बनाने के लिए सभी रहवासियों का भी आभार माना।

मेधावी छात्रा ओली मुखर्जी का सम्मान करते विधायक प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह
पिछली साल की तरह इस बार भी कॉलोनी के मेधावी छात्र-छात्राओं
[ad_2]
Source link



