Home मध्यप्रदेश Ujjain:महाकाल के दर्शन करने पहुंची बालिका वधू की गहना, कहा- भस्मारती देखकर...

Ujjain:महाकाल के दर्शन करने पहुंची बालिका वधू की गहना, कहा- भस्मारती देखकर अच्छा लगा, बार-बार आना चाहूंगी – Ujjain: Balika Vadhu Fame Neha Marda Came To See Mahakal Said Felt Good Seeing Bhasmarti Like To Come Again

37
0

[ad_1]

Ujjain: Balika Vadhu fame neha marda came to see Mahakal said felt good seeing Bhasmarti like to come again

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची नेहा मर्दा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टीवी सीरियल बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली नेहा मर्दा आज (रविवार) सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश और साक्षी गोपाल मंदिर पर पहुंचकर भी भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली नेहा मर्दा आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने उज्जैन पहुंची थी। जहां पर वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दी। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से नेहा मर्दा ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर अच्छा लगा। जिंदगी में पहली बार मैंने यह भस्म आरती की। नेहा ने कहा कि मैं यहां आती रहती हूं, मैं ऐसे प्रयास करूंगी कि मैं हर बार यहां आ पाउ और बाबा महाकाल के दर्शन कर पाऊं। बता दें, नेहा बालिका वधू, डोली अरमानों की, चट्टी बट्टी जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हूं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here