[ad_1]
असीम कुमार दुबे,भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के सिंधु भवन, शिवाजी नगर में मासिक सिंधी कहानी और कविता गोष्ठी आयोजित की गई। सिंधु भवन न्यास के अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी ने कथाकारों और कवियों का स्वागत किया। जहां श्याम कुमार चंदनानी के अलावा अन्य समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। वरिष्ठ कवि भगवान बाबानी का कविता पाठ आधुनिक युग में लोक व्यवहार में आ रहे परिवर्तन को बयां किया। वहीं ओपी टहलियानी “पखी” ने संवेदनाओं से भरपूर कविता सुनाई। हर्षा मूलचंदानी “सरिता” की कविता की धीर गंभीर प्रस्तुति थी। कार्यक्रम में कवि और गायक नारी लछवानी, वासु किशनानी ने भी रचनाओं से वाहवाही लूटी। हास्य कवि बल्लू चोइथानी भी खूब जमे। वरिष्ठ कवि और गायक नारी लछवाणी ने काव्य रचना सस्वर सुनाई। इसी तरह मुरली बलवानी और अशोक मनवानी ने कहानी सुनाई।

गोष्ठी में कविता पाठ करते कवि और साहित्कार
गोष्ठी में आगामी रविवार को सिंधु भवन में अखिल भारत सिंधी
[ad_2]
Source link

