Home मध्यप्रदेश 4 kg silver caught at Betul border | एसएसटी दल ने 3...

4 kg silver caught at Betul border | एसएसटी दल ने 3 लाख रुपय कीमत की चांदी की जप्त

17
0

[ad_1]

नर्मदापुरम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले और विधानसभा सीमाओं पर की जा रहीं चैकिंग के बीच एसएसटी ने सुखतवा में बैतूल सीमा से राजस्थान की एक कार से लाखों रुपय कीमत की चांदी जप्त की। चांदी की कीमत 3 लाख रुपय है। कार में बैठे लोगों के पास चांदी बिल नहीं मिले। जिसे जप्त कर लिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से क्रियान्वयन किया जा रहा है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहें है। रविवार को बैतूल जिले की सीमा पर बनाए गए सुखतवा धार चेक पोस्ट के एसएसटी दल द्वारा ने रात में कार आरजे 45सीएच 8757 को रोककर चैक किया। जिसमें 3 लाख 3 हजार 558 रुपए बाजार मूल्य की 4.102 किलो चांदी जप्त की गई है। एसडीएम इटारसी नीता कोरी ने बताया कि राजस्थान के जयपुर निवासी महेंद्र सिंह के वाहन की जांच में एसएसटी ने चांदी की सिल्ली जप्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित द्वारा चांदी के वैध बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए सामग्री जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेषित की गई है।

उक्त कार्रवाई में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, सहायक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here