[ad_1]
हेमलता जैन रचना,भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

माँ कालका शक्ति युवा मंच ने शक्ति नगर शॉपिंग काम्प्लेक्स, सेक्टर 2 में माँ काली की 15 फिट की प्रतिमा स्थापित की है। माँ काली की 15 फीट ऊँची प्रतिमा शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। माँ काली के दरबार में रोजाना भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। युवा मंच द्वारा माँ काली के दरबार में देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जहां शक्ति नगर, साकेत नगर, पंचवटी मार्केट, अलकापुरी कॉलोनी सहित मार्केट में आये हुए भक्तों ने देर रात तक भजन का आनंद लिया।
कालरात्रि,माँ काली के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु
[ad_2]
Source link



