Home मध्यप्रदेश Mp News:150 रुपये चुराकर भाग रहे युवक को फेंककर मारी कैंची, मौत,...

Mp News:150 रुपये चुराकर भाग रहे युवक को फेंककर मारी कैंची, मौत, किराना दुकान संचालक पुलिस गिरफ्त में – Mp News: A Young Man Who Was Running Away After Stealing Rs 150 Was Thrown And Hit With Scissors, Died

31
0

[ad_1]

MP News: A young man who was running away after stealing Rs 150 was thrown and hit with scissors, died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जबलपुर किराना दुकान से डेढ़ सौ रुपये चुराकर युवक भाग रहा था तभी दुकान संचालक आ गया और भाग रहे चोर पर कैंची फेंक दी। कैंची लगने के कारण चोरी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे के अनुसार संजीवनी नगर लाल बाबा क्षेत्र में अभिषेक ठाकुर की किराना दुकान है। सुबह लगभग 8 बजे वह दुकान खोलकर किसी काम से चला गया था। सूनी दुकान देखकर नरसिंहपुर जिले के बौछार ग्राम निवासी गोली पटेल चोरी करने के लिए दुकान में घुस गया। दुकान के गल्ले में रखे लगभग डेढ सौ रुपये चुराकर भाग रहा था। इसी दौरान दुकान संचालक आ गया और चोर के रोकने के लिए दुकान में रखी कैंची फेंककर मार दी। कैंची उसके जांघ में लगी और नस कटने के कारण खून बहने लगा।

चोर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी दुकान संचालक को अभिरक्षा में ले लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here