[ad_1]
निलेश पटेल.इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्री केबी पटेल गुजराती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महारानी रोड स्थित परिसर में बुधवार को रंगारंग गरबा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा केजी से 12 वीं तक लगभग 3000 छात्राओं ने भाग लिया। मां दुर्गा के इस त्योहार में छात्राओं में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने इस अवसर पर विविध रंगबिरंगे परिधानों में देवी के नौ स्वरूपों का दृश्य प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी ने जमकर गरबा खेला।

समारोह में उपस्थित अतिथि।
छात्राओं में उत्साह से किया गरबा
[ad_2]
Source link



