Home मध्यप्रदेश Death of a minor who went to Gulawat with friends | बाइक...

Death of a minor who went to Gulawat with friends | बाइक का नियत्रंण खोने से हुआ हादसे का शिकार,मौत

11
0

[ad_1]

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाला एक नाबालिक अपने दो दोस्तो के साथ गुलावट घूमने गया। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। उसे उपचार के लिये अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक कार्तिक(16)पुत्र सुरेश निवासी भवानी नगर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोस्तो ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने दोस्त चंदन ओर एक अन्य के साथ गुलावट घूमने गया। इस दौरान हातोद रोड़ पर हादसे का शिकार हो गया। तीनों को एंबुलेस से एमवाय भेजा गया। इस हादसे में चंदन ओर उसका दोस्त भी घायल हो गया। कार्तिक को इस दौरान सिर में गंभीर चोट आई। उसकी हालत में सुधार नही हो रहा था। सोमवार रात उसने एमवाय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कार्तिक के पिता मकान ठेकेदारी से जुडा हुआ काम करते है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here