Home मध्यप्रदेश Bank employees are taking election training, no one in the branchविधानसभा चुनाव...

Bank employees are taking election training, no one in the branchविधानसभा चुनाव में भोपाल की बैंकों के करीब 2 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। अभी उन्हें शहर के 7 सेंटरों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके ट्रेनिंग में व्यस्त होने से कई बैंक शाखाओं में तालाबंदी जैसी नौबत है। | भोपाल में बैंकों के 2 हजार कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी; SLBC ने लिखा लेटर

31
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bank Employees Are Taking Election Training, No One In The Branchविधानसभा चुनाव में भोपाल की बैंकों के करीब 2 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। अभी उन्हें शहर के 7 सेंटरों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके ट्रेनिंग में व्यस्त होने से कई बैंक शाखाओं में तालाबंदी जैसी नौबत है।

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भोपाल में कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जा रही है। - Dainik Bhaskar

भोपाल में कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी जा रही है।

विधानसभा चुनाव में भोपाल की बैंकों के करीब 2 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। अभी उन्हें शहर के 7 सेंटरों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके ट्रेनिंग में व्यस्त होने से कई बैंक शाखाओं में तालाबंदी जैसी नौबत है। कई बैंक शाखाओं में ‘ब्रांच में कार्य नहीं हो पाएंगे’ जैसी जानकारी भी चस्पा की गई है। दरअसल, इन शाखाओं के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसे लेकर स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है, क्योंकि यदि वोटिंग के दौरान पूरे स्टॉफ की ड्यूटी लगेगी तो बैंकें लगातार 4 दिन तक बंद रह सकती है।

जिन शाखाओं में 10 से 15 अधिकारी-कर्मचारियों का स्टॉफ हैं,

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here