Home मध्यप्रदेश Accused officers of torture in suicide note | सुसाइड नोट में अधिकारियो...

Accused officers of torture in suicide note | सुसाइड नोट में अधिकारियो पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

35
0

[ad_1]

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के गुलाब बाग कॉलोनी में रहने वाले एक इंजीनियर ने शिप्रा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। मामले में एसडीआरएफ ओर अन्य टीमें शव को खोजने में लगी है। बताया जाता है कि वह सोमवार को अपनी कार से निकले थे। उन्होंने एक चार लाईन का सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने कंपनी के अफसरों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है।
लसूडिया पुलिस के मुताबिक से मिली प्रारभिंक जानकारी के मुताबिक विनोद पुत्र रामप्रसाद शर्मा निवासी गुलाब बाग कॉलोनी अपनी कार नंबर MP09WG8003 से सोमवार दो बजे घर से निकले। इसके बाद देर रात तक घर नही पहुंचे। उनकी कार खड़ी हुई मिली। परिवार को शंका है कि उन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान दे दी। शिप्रा पुलिस ने शव की तलाश शुरू की है।
नोट में लिखा जीएसएम से प्रताडित हूं
विनोद कुमार शर्मा ने पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करते है। उन्होंने एक नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने होशो हवास की बात कही है। उन्होंने मौत के लिये मनीष प्रसाद जीसीएम जिम्मेदार है। उन्हांेने मुझे मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया है।

महिला पुलिस अफसर के रिश्तेदार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here