Home मध्यप्रदेश Mp Election 2023 :कमलनाथ बोले- जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत...

Mp Election 2023 :कमलनाथ बोले- जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प, उन्हें ही दिया टिकट – Mp Election 2023: Kamal Nath Said That Tickets Have Been Given Only To The Candidates Who Hold Public Meetings

14
0

[ad_1]

MP Election 2023: Kamal Nath said that tickets have been given only to the candidates who hold public meetings

PCC चीफ कमलनाथ ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जिनमें निस्वार्थ भाव से जन सेवा का व्रत लेने का संकल्प है, उन्हीं को हमने टिकट दिया है। कमलनाथ ने कांग्रेस की पहली सूची के बाद ट्वीट कर अपनी यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नहीं, मप्र के भविष्य-निर्माताओं की सूची जारी की है। इस सूची से मप्र की जनता को सकारात्मक रूप से ये सूचित किया गया है कि जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प है, उन्हें ही जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए आम जनता व कार्यकर्ताओं के कहने पर ये अवसर दिया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन 144 प्रत्याशियो की प्रथम सूची जारी की है। 

भाजपा की सूची थोपी हुई है

नाथ ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की लिस्ट इस मायने में भाजपा से अलग है कि कांग्रेस की लिस्ट लोकतांत्रिक है क्योंकि ये संगठन के अंतिम पायदान तक के कार्यकर्ता की सलाह को सम्मान देते हुए बनी है। इसकी दिशा लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप नीचे-से-ऊपर की ओर है। जबकि भाजपा की लिस्ट ऊपर-से-नीचे थोपी गयी है। ये एकाधिकारिता के अहंकार से चुनाव लड़ने का आदेश है और भाजपा के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अपमान, इन अर्थों में भाजपा की सूची अलोकतांत्रिक है। कांग्रेस जनता की सरकार बनाने जा रही है।

नाराजगी न बढ़ा दे ये बयान

कहा जा रहा है कि कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस के नाराज नेताओं को और नाराज कर सकता है। दरअसल सूची आने बाद कई सीटों पर विरोध दिखाई दे रहा है। पुतला दहन के साथ ही टिकट के दावेदार कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। ऐसे में कमलनाथ का ये कहना कि जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प है, हमने उन्हें ही टिकट दिया है। नाराज नेताओं को और नाराज कर सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here