Home मध्यप्रदेश Garba will be held on the theme of patriotic songs in Bhopal...

Garba will be held on the theme of patriotic songs in Bhopal | 20 फीट ऊंचे चंद्रयान 3 के चारो तरफ घूमकर रहवासी खेलेंगे गरबा

34
0

[ad_1]

नरेंद्र कुमार चौहान,भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल। चिन्मय माधव सांस्कृतिक समिति द्वारा 17 और 18 अक्टूबर 2023 को माधव बल उद्यान में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 17 अक्टूबर को गरबा एवं 18 अक्टूबर को देशभक्ति गीतों पर 20 फीट ऊंचे चंद्रयान 3 के चारों तरफ घूम कर 200 महिलाओं द्वारा डांडिया किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी माधव बल उद्यान में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, भारत माता की आरती, तिरंगा कलर चुनरी पहने डांस, राष्ट्रगीत, देश भक्ति गीत, देश भक्ति गीतों पर दो राउंड डांडिया, डांडिया एवं गरबा ओपन फॉर ऑल, स्मृति चिन्ह रूपी चंद्रयान 3 दिया जाएगा। इसके साथ फलहारी एवं अन्य व्यंजनों के स्टाल भी है l समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सौभराज सुखवानी एवम सचिव राकेश जी चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे l

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here