[ad_1]

पैंगोलिन शिकार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल जिले के जैतपुर के जंगलों से पैंगोलिन का शिकार हो रहा था, जिसकी जानकारी स्थानी वन अमले को नहीं थी। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को मामले की खबर लगी और स्थानीय वन अमले को अलर्ट कर दो शिकारियों को दबोचा। दोनों शिकारियों के कब्जे से 4.2 किग्रा वन्यजीव पैंगोलिन के स्केल्स जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र जैतपुर में विलुप्तप्राय वन्य प्राणी पैंगोलिन के शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पैंगोलिन के स्केल्स (शल्क) एवं अन्य वन्यजीवों के अंग जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरी (डब्ल्यूसीसी) जबलपुर की सूचना पर जैतपुर वन विभाग द्वारा की गई है। विभाग को सूचना मिली थी कि आरोपी स्केल्स बेचने की फिराक में हैं। जैतपुर के कामता बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसके पास से 4.2 किलोग्राम पैंगोलिन के स्केल्स पाया गया। जिसने दूसरे आरोपी से खरीदना बताया। उसकी निशानदेही पर जैतपुर क्षेत्र के आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया। सर्च वारंट लेकर इस आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जहा से जंगली सूकर के बाल व कुछ अंग पाए गए हैं। पहला आरोपी छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय शहडोल के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link

