पत्रकारों से लिए सुझाव छतरपुर। शनिवार को छतरपुर के सदर विधायक #आलोकचतुर्वेदी (पज्जन) ने आज छतरपुर के लिए चिंतन-मनन की प्रक्रिया को अंजाम देते हुए खेलग्राम में मीडिया संवाद का सम्मेलन आयोजित किया। विधायक ने कहा कि इन्हीं सुझावों के आधार पर वे अपना घोषणा पत्र निर्मित करेंगे साथ ही प्रदेश स्तर के सुझावों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजकर इन्हें घोषणापत्र में शामिल कराएंगे। जिसमें जिले के अधिकतर पत्रकारों ने सहभागिता निभाते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव लिखित एवं मौखिक रूप से जरिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के व्यक्त किए।
आगे कांग्रेस की सरकार बनने और पुनः विधायकी की ताजपोशी होने पर पज्जन भाई ने उनको पूर्ण कराने संकल्पित भाव से वचनबद्धता जाहिर की। इसके पहले उन्होंने अपने विधायकत्व कार्यकाल के कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उनके ईमानदार कार्यों और जनहित के प्रति उनके निःस्वार्थ परोपकारी समर्पण को सभी ने सराहा।
सभी ने समवेत स्वर से विधायक आलोक चतुर्वेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार हमें ऐसा विधायक मिला है, जो भ्रष्टाचार का विरोधी और सच में आम जनता का रहनुमा साबित हुआ है। जिस पर पूर्व जनप्रतिनिधियों की तरह विधायक निधि में कमीशनखोरी का घृणित खेल नहीं खेला। जिसने खुद के निजी संसाधनों और धन से परोपकार कर जनसेवा की है।
आयुष्मान कार्ड हो या न हो, सबको उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है। सबके सुख-दुख में सहभागिता निभाई है और खेलो, पढ़ो और आगे बढ़ो योजना को साकार करने का संकल्प ले, युवाओं को सही दिशा देने का काम किया है। ऐसे विचार व्यक्त करते हुए मीडिया कर्मियों ने सदर विधायक का अभिनंदन किया और बेबाकी से विकास की दिशा में महत्वपूर्ण विचार रखे। ऐसा लगा जैसे मीडिया कर्मियों से उनका गहरा पारिवारिक रिश्ता हो और पज्जन चाचा उनके सगे से ज्यादा हों।
इसके बाद सदर विधायक ने अपने कर कमलों से सभी मीडिया कर्मियों का सम्मान किया और उनके सम्मान में दोपहर के खास बुंदेली देशी भोजन का सुस्वादु बंदोबस्त किया गया था। इस मौके पर द्वय विधायक पुत्र नितिश और निखिल चतुर्वेदी तथा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान की व्यव्स्थाओं में अग्रणी भूमिका रही।