Home खास खबर छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन पटेल को हटाया: महा प्रसाद पटेल बने...

छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन पटेल को हटाया: महा प्रसाद पटेल बने नए जिला अध्यक्ष

39
0

खजुराहो-प्रदेश कांग्रेस संगठन ने जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर के जिलाध्यक्ष पद पर महाप्रसाद_पटेल की नियुक्ति की है। वक्त का तकाजा था, संगठन में बदलाव, जिले के संगठन को बेहतर ढ़ग से चलाने के लिए आवश्यक था कि गुटबाजी से दूर किसी साफ और स्वच्छ छवि के अच्छे संगठक व्यक्ति को जिले की कमान सौंपी जाये। जिससे आगत विधान सभा चुनाव में सार्थक परिणाम सामने आ सकें। इसी को देखते हुए महाप्रसाद पटेल को जिला कांग्रेस की कमान सौंपी गई है।

बता दें कि लखन पटेल पर जिलाध्यक्ष रहते हुए पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं। उन्हें पूर्व विधायक और राजनगर क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा का समर्थक माना जा रहा था। जिससे इनके खिलाफ कांग्रेस में ही सुर पनप रहे थे। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का खजुराहो आगमन हुआ जहां मुन्नाराजा अखिलेश यादव से मिले थे जिससे कि पार्टी में अंदरखाने भितरघात और कलह की खबरें निकलकर सामने आ रहीं थीं।

जबकि निवर्तमान जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है,महाप्रसाद पटेल राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के नजदीक माने जाते हैं,वे अभी किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे, महाप्रसाद पटेल जिमीदार के नाम से जाने जाते हैं,उन्हें जब अपनी नियुक्ति की जानकारी मोबाइल पर दी गई तब वे अपने खेत पर तिली की फसल तैयार कर रहे थे,जानकारी मिलने पर विधायक नातीराजा तथा महारानी कविता सिंह सहित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मतंगेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया,इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य जिले की सभी सीटों पर पार्टी को जिताने का है,उन्होंने बताया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है जो मतभेद हैं मिल बैठकर हल कर लेंगे, इस मौके पर कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष-महेन्द्र सोनी,जिला महासचिव-रामकिशोर गुप्ता,सलमान खान,बड़े राजा,अरविंद सिंह मझले राजा,रामकुमार राजावत,धीरेन्द्र सिंह,सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here