[ad_1]
कटनी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जीआरपी ने चैन स्नेचिंग करने और लूटी गई सोने की चैन खरीदने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने 35 हजार रुपए कीमती एक सोने की चैन भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ लूट और लूटे गए आभूषण को खरीदने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया स्टेशन गश्त के दौरान जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ ने कुठला थाना क्षेत्र निवासी संदीप पिता मुल्लू निषाद (20) को संदिग्ध परिस्थ्तियों में पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि तीन सितंबर 2023 को वह चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के गले से सोने की चैन छीनकर भागा था।
महिला यात्री के गले से छीनी गई सोने की चैन में अपने दोस्त राजा उर्फ इम्तियाज अली को बेचने की जानकारी दी। जिसके बाद जीआरपी ने राजा उर्फ इम्तियाज अली को हिरासत में लिया। जिसके पास से महिला यात्री के गले से छीनी गई चैन को बरामद किया गया। इस मामले में दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद की गई सोने की चैन 35 हजार रुपए आंकी गई है। जीआरपी ने बताया कि ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी शालिनी पति सोहन केसरवानी के गले से चैन छीनी गई थी। महिला पैसेंजर ट्रेन में प्रयागराज से कटनी तक की यात्रा कर रही थी, इसी दौरान वारदात को युवक ने अंजाम दिया था।
आरोपियों को पकड़ने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उपनिरीक्षक आरएस ठक्कर, पीके सिंह, केपी शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक अवधेश मिश्रा, बलिस्टर यादव, शैलेश, सुनील कुमार, आरपीएफ प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा व आरक्षक मनीष प्यासी सहित आरक्षक राजेश की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई रेल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।
[ad_2]
Source link



