[ad_1]
छिंदवाड़ा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चौरई क्षेत्र के नोनीबर्रा के सामुदायिक भवन में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल मृतक औशिक विश्वास पिछले 20 से 25 सालों से यहीं निवास करता था, ऐसे में उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत की जानकारी उस वक्त लोगों को लगी जब सामुदायिक भवन से दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध आने के बाद लोगों ने सामुदायिक भवन में झांक कर देखा तो यहां पर उसकी लाश पड़ी हुई थी।
लाश मिलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, ऐसे में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ओशिक विश्वास का शव वहां से बरामद कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक औशिक विश्वास पिछले 20 से 25 सालों से अकेला रहता था। यहां उसका कोई परिवार नहीं था। गांव में वह इलाज करने के लिए आया था, ऐसे में यहीं रहने लगा।
पोस्ट मार्टम के बाद लगेगी जानकारी
सारे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। इस सारे मामले को लेकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं मौत के कारणों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।
[ad_2]
Source link



