[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- पुरानी छावनी के रायरू में हुई थी घटना
ग्वालियर में बीते 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हुई है। शहर के पुरानी छावनी इलाके में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद झुलसी महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है।
युवती एक दिन पहले घर में खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। महिला बुरी तरह झुलस गई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर हादसों की पड़ताल शुरू कर दी है।
खाना बनाते हुए चली गई जान
शहर के पुरानी छावनी रायरू निवासी 20 वर्षीय संध्या पुत्री रामू उर्फ रामअख्त्यार सिंह चौहान एक दिन पहले खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से झुलस गई थी। जिसे झांसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उसने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती की मौत का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी 80 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह लोधी सोमवार शाम किसी काम से जा रहे थे और अभी कुछ ही दूर पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार आ रहे एक्टिवा नंबर MP07 SN-6553 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर सिर के बल गिरे और घटना का पता चलते ही वहां से निकल रहे लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को जेएएच पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोदाम में किराना कारोबारी फांसी के फंदे पर लटका
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरूआ निवासी 28 वर्षीय लालू विश्वकर्मा पुत्र रामानंद विश्वकर्मा किराना कारोबारी है। सोमवार रात वह अपने गोदाम में पहुंचे और फांसी लगा ली। फांसी लगाने का पता उस समय चला जब काफी देर तक वह गोदाम से दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिजन गोदाम पहुंचे तो अंदर लालू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाई है।
जहर खाकर दी जान
जनकगंज थाना क्षेत्र के बावन पायगा निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर पुत्र भगवान दास ने अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया। जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां पर पता चला कि उसने जहर गटका है, इसका पता चलते ही हरिशंकर को प्वाइजन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पर बीते रोज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



