[ad_1]
इंदौर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में 8th क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा दुष्कर्म के कारण गर्भवती हो गई। छात्रा का पेट दर्द होने पर एक रिश्तेदार महिला ने जब उसका पेट देखा तो उसे शंका हुई। बाद में डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसे चार माह से अधिक का गर्भ बताया। इस मामले में परिवार पहले विजय नगर थाने पहुंचा। यहां घटनास्थल परदेशीपुरा होने के चलते उन्हें वहां भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आरोपी लड़का बीजेपी नेत्री का बेटा है। वहीं पीड़िता भी बीजेपी पार्षद के परिवार से जुड़ी है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक 15 साल की लड़की की शिकायत पर परदेशीपुरा में ही रहने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, रेप और चाकू लेकर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 अक्टूबर को उसके पेट में दर्द हो रहा था। बुआ को इस बारे में बताया जिसके बाद प्रेग्नेंसी किट से चेक करने पर परिवार को इस बारे में पता चला।
पीड़िता ने बताई दुष्कर्म की पूरी कहानी…
मैं 8th की स्टूडेंट हूं।स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान वैन से सुबह 7 बजे स्कूल आती-जाती हूं। इसके बाद साढ़े बारह बजे वैन से ही घर आती हूं। शाम 5 बजे मां अपनी स्कूटी से नंदानगर इलाके की कोचिंग पर छोड़ने जाती है। इसके बाद वहां से पैदल अपनी नानी के घर चली जाती। रात 8 बजे मां यहां मुझे हर दिन लेने आती।
आरोपी मुझे कोचिंग के बाहर ही खड़ा मिलता। उसने मुझसे बात की और कहा कि वह प्यार करता है। मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने बात करने का दबाव बनाया। तब मैं भी उससे बात करने लगी। वह घुमाने भी ले जाता और हम दोनों मोबाइल पर बात करते थे।
28 फरवरी 2023 को वह गणेश मंदिर नंदानगर लेकर गया। इसके बाद उसने कहा कि परिवार के लोग तुमसे मिलना चाहते हैं। तुम कल शाम 6 बजे आ जाना। 1 मार्च को कोचिंग गई तब वह मुझे कोचिंग के बाहर ही मिला। वहां से पैदल अपने घर लेकर आ गया। जब घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था।
मैंने उससे घर वालों के बारे में पूछा तो उसने गेट लगा दिया और अंदर चलने के लिए कहने लगा। इसके बाद इधर-उधर हाथ लगाकर जबरदस्ती करने लगा। मैंने रोका तो उसने चाकू दिखा कर डराया और कहा कि चिल्लाई तो अच्छा नहीं होगा। बाद में उसने कपड़े उतार कर जबरदस्ती की और चाकू दिखाकर कहा कि जब भी बुलाऊं आ जाना।
अपने परिवार को बताया तो ठीक नहीं होगा। मेरे बारे में जानकारी निकाल लेना। इसके बाद वह कोचिंग से कई बार मुझे घर ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती की। 1 सितंबर को वह कोचिंग के बाहर मिला। मुझे जबरदस्ती घर ले जाने लगा। मैंने कहां कि मेरा पेट खराब है। मेरी तबीयत भी कुछ ठीक नहीं है। लेकिन उसने घर चलने का दबाव बनाया।
मेरे कई बार इनकार करने पर भी उसने मेरे साथ रेप किया। इसी दिन मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और मेरे पेट में दर्द होने लगा। मैं दर्द से परेशान होती रही। 1 अक्टूबर को मेरे पेट में ज्यादा ही दर्द हुआ। मेरी बुआ घर आई तो उन्हें दर्द को लेकर बताया। इसके बाद उन्होंने मेरा पेट चेक किया तब उन्हें अजीब लगा तो मेरे पेट में बच्चा होने की बात पता लगी।
दो थानों में हुई परेशान
छात्रा का परिवार पहले इस मामले में विजय नगर थाने पर शिकायत लेकर रविवार सुबह पहुंचा। लेकिन यहां पहले अधिकारी नहीं मिले। बाद में महिला अधिकारी ने पूरी बात सुनकर घटनास्थल परदेशीपुरा होने की बात कही। इसके बाद देर शाम परदेशीपुरा थाने पहुंचे। यहां रात में पुलिस अधिकारियों ने बातचीत के बाद केस दर्ज किया। आरोपी की मां बीजेपी महिला मोर्चा में है। क्षेत्रीय नेताओं के साथ कई कार्यक्रमों में नजर आती रहती है।
पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो
आरोपी इलाके में घूमता रहता है। उसने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ वीडियो भी अपलोड किया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस पर भी केस दर्ज नही करने को लेकर काफी दबाव बनाया गया। लेकिन नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के बाद अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर केस दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link

