[ad_1]
सीहोर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कच्चे मकान में रहने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लेकर आए हैं। इस योजना में अभी पंजीयन किए जा रहे हैं। अभी तक जिले में 93 हजार से अधिक महिलाओं ने आवास के लिए आवेदन किए हैं।
93 हजार से अधिक आवेदन
इस योजना के लाभ के लिए लाड़ली बहना आवास योजना के तहत 93 हजार महिलाओं ने योजना के तहत आवेदन फार्म जमा किए हैं। इसमें आष्टा ब्लाक से 18 हजार 156 आवेदन, बुधनी 5 हजार 972, इछावर 12 हजार 590, भेरूंदा 14 हजार 365 तो वहीं सीहोर ब्लाक में 20 हजार 518 महिलाओं ने आवास के लिए पंजीयन कराया है। इस योजना के लाभ के लिए पांच अक्टूबर तक आवेदन भरे जाएंगे।
आवास प्लस में 78 हजार परिवार
वहीं जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में जो पात्र हितग्राही छूट गए थे। उन्हें जोड़ने के लिए आवास प्लस के तहत और मुख्यमंत्री जन आवास योजना सर्वे पूर्व में कराया गया था। इसमें जिले में 78 हजार परिवारों ने पक्के घर के लिए आवेदन किया था। अब लाड़ली बहना आवास योजना में भी 93 हजार से अधिक आवेदन आ गए हैं। इससे पता चल रही है कि जिले में एक बड़ी आबादी कच्चे मकानों में रह रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। 5 अक्टूबर तक आवेदन भरे जाएंगे। इसके बाद आवेदनों की जांच की जाएगी। जो पात्र होगा, उसे योजना का लाभ दिया जाएगा।


[ad_2]
Source link



