[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता अभियान के रुप में मनाया जाता है। इस दिन प्रशासन का अमला स्वच्छता को लेकर विशेष तैयारियां करता है। लेकिन शाजापुर में स्वच्छता को लेकर हाल बेहाल है। यहां की नगर पालिका के पास 23 कचरा वाहन है उनमें से 10 ही संचालित हो रहे है यीनी 13 कचरा वाहन खराब है और धूल खा रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।
नगर पालिका के अधिकारी दावा करते है कि सिर्फ 5 वाहन की खराब है। लेकिन जब दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की तो नगर पालिका के 13 वाहन खराब पाए गए हैं। इनमें से कुछ वाहनों के टायर-ट्यूब खराब हैं तो किसी की हालत बेहद नाजुक है। कुछ वाहन तो महीनों से गैरेज में पड़े है। वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार आंकड़ों की बाजीगरी में ही लगे हुए है। कचरा वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से शहर के कईं वार्डों में कचरा पसरा रहता है।
नपाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने कुछ वाहनों के टायर ट्यूब चेंज कराए हैं ताकि शहर में स्वच्छता अभियान सुचारू रूप से चलता रहे।


[ad_2]
Source link



