Home मध्यप्रदेश 58 year old man commits suicide in Phup | दुल्हागन में खेत...

58 year old man commits suicide in Phup | दुल्हागन में खेत पर गया था किसान, पुलिस ने की जांच शुरू

36
0

[ad_1]

भिंड23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड के फूप थाना अंतर्गत दुल्हागन गांव में एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने सुसाइड कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

फूप थाना पुलिस के मुताबिक दुल्हागन गांव में रहने वाले भूरेलाल पुत्र कालीचरण जोशी रविवार को खेतों पर गए थे। यहां उन्होंने जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को दोपहर के पश्चात लगी।

परिवारजन खेतों पर पहुंचे इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शाम के समय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुसाइड का पंचनामा तैयार कर शव का पीएम कराया। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक पड़ताल में परिवार वालों ने भूरेलाल को मानसिक तनाव में होने की बात कही। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here