Home मध्यप्रदेश Taxi collides with buffalo and overturns, 7th class student dies | सागर...

Taxi collides with buffalo and overturns, 7th class student dies | सागर में स्कूल से लौटकर घर जा रहा था छात्र, टैक्सी पलटने से 6 गंभीर घायल

36
0

[ad_1]

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अस्पताल में घायलों को इलाज करते हुए स्वास्थ्यकर्मी। - Dainik Bhaskar

अस्पताल में घायलों को इलाज करते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

सागर के शाहगढ़ में भैंस से टकराकर अनियंत्रित हुआ यात्री वाहन पलट गया। दुर्घटना में वाहन के नीचे दबने से कक्षा 7वीं के छात्र की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घटना देख पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे में घायल हुई अंगूरी पति मोहन आदिवासी निवासी कानीखेड़ी ने बताया कि घटना के समय टैक्सी में 15 से 20 सवारी बैठी थी। जिसमें से तीन गर्भवती महिलाएं, कुछ बच्चे भी बैठे थे। चालक जबरन लोगों को टैक्सी में बैठा रहा था। टैक्सी शाहगढ़ से रवाना होकर करीब दो किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि अचानक भैंस सामने आ गई। चालक ने जब तक टैक्सी को संभालने की कोशिश की। वह भैंस से टकराकर अनियंत्रित हुई और करीब 8 फीट गहरी खंती में पलट गई। हादसे में स्कूल से घर लौट रहे कक्षा 7वीं के छात्र छोटू पिता नन्नूराम यादव उम्र 12 साल निवासी बठवाह की टैक्सी के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हुए हैं। घायल रामसिंह यादव निवासी दुद्याखेड़ा, भूरी बाई पति गोकुल यादव निवासी कजरावन, मालती भागीरथ अहिरवार निवासी श्यामपुरा, अंगूरी आदिवासी कनीखेड़ी, भारती आदिवासी और दीक्षा आदिवासी सभी निवासी कनीखेड़ी को इलाज के लिए शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

स्ट्रेचर पर शव लेकर जाते हुए परिवार वाले।

स्ट्रेचर पर शव लेकर जाते हुए परिवार वाले।

आक्रोश लोगों ने चक्काजाम की कोशिश की
घटनाक्रम सामने आते ही मृतक बालक के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। घटना से गुस्साए लोग बालक का शव स्ट्रेचर पर लेकर हाईवे पर पहुंच गए और चक्काजाम करने लगे। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। लोगों ने कहा कि टैक्सी चालक मनमर्जी क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन दौड़ा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इस कारण यह हादसे हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here