Home मध्यप्रदेश Students presented group singing, rangoli question stage, spot painting | विद्यार्थियों ने...

Students presented group singing, rangoli question stage, spot painting | विद्यार्थियों ने सामूहिक गायन, रंगोली प्रश्न मंच, स्पॉट पेंटिंग की प्रस्तुति दी

35
0

[ad_1]

अशोकनगर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • युवा उत्सव .कॉलेज में हुई प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों ने की सहभागिता

भास्कर संवाददाता|अशोकनगर

शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में 2 दिवसीय युवा उत्सव आयोजित किया गया। समापन के दिन सामूहिक गायन, रंगोली, प्रश्न मंच, स्पॉट पेंटिंग की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी। इन प्रतियोगिताओं को 300 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजन के साथ की गई। दूसरे दिन वक्तृत्व कला, प्रश्नमंच-अंतिम दौरा, स्पॉट पेंटिंग, सामूहिक गायन, रंगोली तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की। प्राचार्य डॉ. एएस लहरिया ने सभी प्रतिभागियों को नियम एवं शर्तों के साथ अपनी प्रतियोगिता में बैठने के लिए मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने विद्यार्थियों को जिले की पूर्व में युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के व्यक्तित्व एवं कला से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण समय विद्यार्थी जीवन है। शासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को जानने का एक सफल प्रयास है।

रंगोली में सबसे ज्यादा प्रतिभागी युवा उत्सव में वक्तृत्व कला का विषय अमृत महोत्सव की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी राघव केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में दीक्षा ओझा एण्ड ग्रुप ने मधुर प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें छात्राओं के साथ छात्र की उपस्थिति रोचक रही। रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति ढिल्लो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में छवि चिढ़ार बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम रहीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here