[ad_1]
राजेश जैन दद्दू. इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंच बोल द्वारा अखिल भारतीय युवा कवि सम्मेलन ‘काव्य संगम’ का आयोजन एक अक्टूबर को शाम 6 बजे अभिनव कला समाज सभागार में किया जाएगा। इस अखिल भारतीय युवा कवि सम्मेलन में कोटा के तनोज दाधीच, दिल्ली के मनीषा सक्सेना, लखनऊ के मनुव्रत वाजपेयी, राजस्थान के हर्षद तिवारी, रतलाम के प्रशांत शर्मा, कसरावद के गौतम रावल, मंदसौर के आभास नलवाया, राजगढ़ के मयंक गौड़, इंदौर के शिवा इंदौरी, भावना पुजारा और पलाश तिवारी कवि और शायर के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन के आयोजक रोहित शर्मा और संरक्षक हिमांशु हिन्द ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन होंगे। संचालन शायर तनोज दाधीच करेंगे।
[ad_2]
Source link

