[ad_1]
टीकमगढ़29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में बीते 24 घंटे के दौरान चोरी और चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपियों को देखा गया है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि चेन स्नेचिंग करने वालों की तलाश जारी है।
एक दिन पहले अस्पताल चौराहे पर मेडिकल के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोपहर में बानपुर दरवाजा के पास एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल चौराहा स्थित प्रिया मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी चुराने की घटना सामने आई थी।
संचालक मेडिकल खोलने पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा मिला। साथ ही मैन लॉक भी खुला मिला। मेडिकल संचालक की शिकायत पर दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले ले गए। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को चोरी करते हुए देखा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
शोभा यात्रा के दौरान महिला से चेन स्नेचिंग
10 लक्षण पर्व के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा में एक महिला से चेन स्नैचिंग की गई। पुलिस ने बताया कि बानपुर दरवाजा स्थित जैन मंदिर से समाज के लोग विमान लेकर जा रहे थे। विमान के साथ बानपुर दरवाजा निवासी सरोज जैन चल रही थी।
इसी दौरान चक्रेश जैन मकान के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सरोज जैन के गले से चेन छीन ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को बाइक से जाते हुए देखा गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

[ad_2]
Source link



