Home मध्यप्रदेश Mahakumbh of Chaurasia Samaj on 1st October | विधानसभा सीटों में हिस्सेदारी...

Mahakumbh of Chaurasia Samaj on 1st October | विधानसभा सीटों में हिस्सेदारी एवं पान बोर्ड के गठन की करेंगे मांग

39
0

[ad_1]

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और अब अलग अलग समाजों के लोग अपने समाज को लेकर या विधान सभा सीटों की मांग को लेकर ताल ठोक रहे हैं। इसकी को लेकर चौरसिया समाज ने बीजेपी और कांग्रेस से पांच -पांच सीटों की मांग की है। इसको लेकर समाज द्वारा एक पत्रकार वार्ता भी आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय चौरसिया महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने कहा कि 1 अक्टूबर को भेल दशहरा मैदान में चौरासिया समाज अपनी ताकत दिखाएगा। ताकि विधानसभा सीटों में चौरसिया समाज को भी रखा जाए।

सीएम और पूर्व सीएम को किया आमंत्रित
अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने उनकी मांगे नहीं मानी तो निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करके वह दोनों ही प्रमुख दलों का विरोध करेंगे। भेल दशहरा मैदान में मध्यप्रदेश के चौरसिया समाज के 50 हजार लोग एकत्रित होंगे। चौरसिया समाज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ को समाज के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा यदि समाज की मांगे राजनीतिक दलों ने नही मानी तो उनका समाज इस बार बीजेपी और कांग्रेस में से किसी भी दल को वोट नहीं करेगा।

पान बोर्ड विकास निगम की मांग
वहीं गौरव चौरसिया का कहना है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में समाज के लोग पान का व्यवसाय करते हैं। पान की खेती से जुड़ी कई समस्याएं हैं। सरकार से कई मर्तबा पान बोर्ड विकास बनाने की मांग की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here