[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में गुरूवार दोपहर से गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ, जो दूसरे दिन भी जारी है। देर रात तक यह सिलसिला चलेगा। एक दिन पहले शहर में घरों में विराजित छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन ताप्ती नदी के राजघाट, पिपलघाट पर किया गया था। वहीं बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हतनुर पुल पर हो रहा है।
शहर में चल समारोह के माध्यम से युवा नाचते, लेझिम खेलते हुए और करतब दिखाते हुए निकल रहे हैं। जिले में करीब 500 से अधिक स्थानों पर छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। 500 सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर व्यवस्था पर नजर रखे रहे हैं तो वहीं भारी संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगी है। प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रात तक चलेगा।
ऐसे चल रहा प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर
– लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती, संयुक्त कार्यालय, रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल।
– गणपति नाका क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, जय स्तंभ, शनवारा, सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त कार्यालय, रेणुका रोड होते हुए हतनूर पूल।
– कोतवाली क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं भी कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, जय स्तंभ, शनवारा, सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त कार्यालय होते हुए रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पूल।
– शिकारपुरा क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौक, कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, जयस्तंभ, शनवारा गेट, सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त कार्यालय से होकर रेणुका मंदिर के रास्ते होते हुए हतनूर पूल।
जाएगी।


[ad_2]
Source link



