Home मध्यप्रदेश Ganesh immersion- youth dies due to drowning in the pond | परिवार...

Ganesh immersion- youth dies due to drowning in the pond | परिवार में इकलौता बेटा था, बड़ी बहन बोलीं- वो तैराक था, डूब नहीं सकता

34
0

[ad_1]

खंडवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक संजय, जिसकी गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम छनेरा के तालाब में डूबने से मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

मृतक संजय, जिसकी गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम छनेरा के तालाब में डूबने से मौत हो गई।

खंडवा में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित करते हुए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। देखते ही देखते बप्पा मोरया की गूंज चीख-पुकार में बदल गई। गांव में मातम का माहौल है। डूबने वाला युवक परिवार का इकलौता बेटा था। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद अंतिम संस्कार होगा।

घटना पंधाना थाना क्षेत्र के गांव छनेरा की है। यहां अनंत चतुर्दशी के पर्व के दिन एक परिवार की खुशियां उजाड़ गईं। गांव में सामूहिक रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई थी। आखिरी दिन बप्पा की विदाई के समय जब गांव के लोग एक किलोमीटर दूर तालाब पर पहुंचे और मूर्तियां विसर्जित करने लगे। इसी बीच 22 वर्षीय संजय धानक मूर्तियों को गहरे पानी में छोड़ रहा था। उसने छोटी-बड़ी करीब 8 से 10 मूर्तियों को एक-एक करके तालाब के पानी में समाहित किया। लेकिन वह खुद समा जाएगा यह कोई नहीं जानता था।

मृतक संजय के काका सुभाष धानक का कहना है कि दोपहर 3 बजे के करीब की घटना है। मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब के पास पूरा गांव डटा हुआ था। खुद संजय ही तालाब में तैर-तैरकर मूर्तियां ले जा रहा था। फिर अचानक ही वो गायब हो गया। पता चला कि वह तालाब में डूब गया है। गांव में भी पता चल गया कि कोई युवक डूबा है। हम लोग तालाब पर पहुंचे, कुछ लड़कों ने रेस्क्यू किया और संजय को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर कोई पुलिस वाला मौके पर नहीं आया। हम खुद ही उसे पंधाना के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।

मेरे भाई को तैरना आता था, वो डूब नहीं सकता

मृतक संजय की बड़ी बहन उर्मिला लॉ स्टूडेंट है। वह बताती है कि, भाई संजय को तैरना आता था, उसने तालाब में दर्जनों मूर्तियां विसर्जित की और फिर अचानक डूब गया। गांव वालों की इस कहानी पर हमें संदेह होता है। भाई के साथ कोई न कोई अनहोनी जरूर हुई है। पुलिस को गहनता से इस मामले में जांच करना चाहिए। भाई के जिम्मे ही पूरा परिवार था, पढ़ाई छोड़ने के बाद उसने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी। इधर, पंधाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

इधर, घाटाखेड़ी तालाब में मिला युवक का शव

पंधाना थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी के तालाब में भी एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मानवेंद्र सिंह विश्वजीतसिंह तोमर के रूप में हुई। मृतक के ताऊ वीरेंद्र राजपूत ने बताया कि गांव के तालाब में मानवेंद्र की डूबने से मौत हो गई है। उसकी उम्र 22 साल थी, घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब है। मानवेंद्र को तैरना नहीं आता था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। अंदेशा है कि वह तालाब किनारे गया हो गया और चक्कर खाकर पानी में गिर गया। इधर, पंधाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

मृतक मानवेंद्र तोमर निवासी घाटाखेड़ी।

मृतक मानवेंद्र तोमर निवासी घाटाखेड़ी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here