[ad_1]
भिंड29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

FILE-PHOTO
भिंड की रौन थाना पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियार समेत पकड़ा। पकड़े गए आरोपी से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस बीते दिनों रौन कस्बे में होने वाली चोरी के संदेह में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रौन कस्बे का रहने वाला पानसिंह पुत्र केदार सिंह कुशवाह को अधियारी वाली पुलिया के पास से दबोचा। आरोपी वारदात की नीयत से घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद किया। रौन पुलिस चोरी के मामले में संदेह होने पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link



