[ad_1]
आगर मालवा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा नौवें दिन शुक्रवार को आगर मालवा जिले में पहुंची। इस यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शामिल थे।
यात्रा का जिले में प्रवेश पर कानड़ में भव्य स्वागत हुआ जहां सभी नेताओं ने नगर भ्रमण किया, इसके बाद यात्रा आगर मालवा जिला मुख्यालय पर पहुंची यहां छावनी झंडा चौक पर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में सभी नेताओं ने भाजपा, मोदी, अमित शाह और शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। बीबी श्रीनिवासन ने कहा की बीजेपी ने पूरी जिंदगी झूठ बोलकर राजनीति किया है, हजारों झूठ बोलने के अलावा मोदी कुछ नही किया है।
विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा की कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा साथ ही वानखेड़े ने कहा की ऐसा कोई पंचायत नही बचा जहां मैंने अपने ढाई साल में विकास का कार्य नहीं किया हो, 17 साल रहे भाजपा के विधायकों के कार्यकाल की विधायक ने अपने कार्यकाल से तुलना की।
विक्रांत भूरिया ने कहा कि जैसे ही हमारी जन आक्रोश यात्रा निकाली भाजपा बौखलाई और 3 केंद्रीय मंत्रियों 7 सांसदों को चुनाव लड़ाने लगे। इसको रामायण से जोड़कर कहा कि रावण ने भी राम की जीत देखते हुए कुम्भकरण, अहिरावण और मेघनाथ को मैदान में उतारा था। उज्जैन में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुई रेप की घटना को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा, आगे कहा कि लाडली बहनों को 1 हजार रुपए महीना दिया और जिजाजियों को भारी भरकम बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं।
जन आक्रोश यात्रा आगर मालवा से सुसनेर के लिए रवाना हुई जहां कांग्रेस नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, यहां जीतू पटवारी ने टिकट के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं को खड़ा कर कसम दिलवाई की टिकट किसी को भी मिले सब एक झूठ होकर काम करेंगे।




[ad_2]
Source link



