Home मध्यप्रदेश Akash Vijayvargiya’s supporters reached Bhopal in 3 buses | भूपेन्द्र यादव से...

Akash Vijayvargiya’s supporters reached Bhopal in 3 buses | भूपेन्द्र यादव से बोले-कोई बड़ा नेता लडे़ लेकिन टिकट हमारे विधायक को फिर मिलनी चाहिए

15
0

[ad_1]

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों से चर्चा करते केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव.. - Dainik Bhaskar

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों से चर्चा करते केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव..

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। इंदौर की विधानसभा क्र.1 से कैलाश के प्रत्याशी घोषित होने के बाद इंदौर विधानसभा क्र.3 के वर्तमान विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के टिकट पर खतरा मंड़राने लगा है। चौथी लिस्ट जारी होने के पहले ही इंदौर विधानसभा क्र 3 के कार्यकर्ता और आकाश विजयवर्गीय के समर्थक गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। और बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर आकाश को टिकट देने की मांग की।
3 बसें भरकर पहुंचे 8 सैकड़ा लोग, महिलाएं भी थीं साथ
गुरुवार को इंदौर से 3 बसों के जरिए करीब 800 लोग प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उनसे मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने मुलाकात की। भूपेन्द्र यादव से इंदौर से आए लोगों ने कहा कि हमारे विधायक को फिर मौका मिलना चाहिए।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने खटीक समाज और दलित वर्ग के हर बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था की है। उनके साथ न्याय होना चाहिए। उन्हें फिर से टिकट दिया जाना चाहिए। समर्थकों की बात सुनकर भूपेन्द्र यादव ने कहा आप सब लोगों की बात को में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने रखूंगा।

इंदौर से आए आकाश के समर्थक ने कहा- हमारी इंदौर 3 विधानसभा में विधायक बदल दिए जाते हैं। आकाश विजयवर्गीय की क्वालिटी यह है कि वे हर कार्यकर्ता को जानते हैं। वो बच्चे – बच्चे को जानते हैं। विकास की गंगा बह रही है। कोई बड़ा नेता हो इससे हमें मतलब नहीं। लेकिन हमारा तीन नंबर का विधायक इतना काम कर चुके हैं कि हर कार्यकर्ता के दिल में बसे हैं। हमारे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विकास की गंगा बहाई है। टिकट उन्हीं को मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here