[ad_1]
इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मप्र के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने एक दिवसीय दौरे में इंदौर पहुंचे। इस दौरान सुरजेवाला ने इंदौर में बीजेपी के नेताओं पर जमकर हमला बोला। शिवराज सरकार को घेरते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मप्र में बेटियां असुरक्षित हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि बीजेपी से बेटी बचाओं नारा बन गया है। महाकाल में 12 साल की अबोध बालिका से जो बलात्कार हुआ उस पर शिवराज सिंह चौहान चुप क्यों है। सीएम शिवराज जो बात बात पर लगातार बोलते है उन्हें क्या 12 वर्ष की बालिका की चीत्कार सुनाई नहीं देती है।
महाकाल की नगरी में उस निर्भया के साथ जिस प्रकार से वीभत्स हादसा हुआ, 8 घंटे हमारी बेटी सड़कों पर घूमती रही खून से लथपथ अर्धनग्न क्या इस पर शिवराज जी आपकी आत्मा नहीं पसिजी सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन में ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को 24 घंटे में सजा मिलनी चाहिए थी। परन्तु आज तक यह भी नहीं मालुम की वह दरिंदे हैं कौन? बलात्कार किसने किया, यह अनाचार किसने किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपको जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि आपके कार्यकाल के केवल 15 दिन बचे हैं, आपकी विदाई तय है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर उज्जैन की घटना को लेकर शिवराज सरकार से जवाब मांगा था
एक ओर प्रदेश के गृहमंत्री से जब पूछा गया तो वह कहते हैं कि मैं एसपी से रिपोर्ट लुंगा। नरोत्तम मिश्रा को यहां से बंबई तक कि फिल्मों की हीरोइन के कपड़े और गाने तो फोरन नजर आ जाते हैं, लेकिन आपको 12 साल की अबोध बच्ची की चीत्कार सुनाई नहीं देती। मप्र में बेटियों के बीच जिस प्रकार से असुरक्षा का माहौल है ऐसी बीजेपी और ऐसे शिवराज सिंह चौहान की सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।
कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग इंदौर आकर इंदौर की जनता का अपमान कर रहे
शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलकर बीजेपी में एक षडयंत्र किया एक पिक्चर बनाई। जिसका नाम है हम तो डुबेंगे सनम तुमको भी साथ लेकर डुबेंगे। अपने जितने भी घोर विरोधी थे उनकी चाहत के खिलाफ उनको चुनाव मैदान में उतार दिया। हमारे पास तो जाबांज विधायक है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को कहा जाता है तो वह कहते हैं कि नहीं नहीं मैं तो चुनाव नहीं लडुंगा। मेरा तो चुनाव लड़ने का मन ही नहीं है। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का सत्ता का अंहकार इस कदर से सिर चढ़कर बोल रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग इंदौर आकर इंदौर की जनता का अपमान करते है। वह कहते हैं कि मैं तो बहुत बड़ा नेता हूं, मैं विधानसभा का चुनाव क्या लडुं। तो फिर जनता आपको धुल चटाकर हमारे कांग्रेस के साथी संजय शुक्ला को दोबारा चुनकर आपको सबक सिखाएगी।

बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर सुरजेवाला ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए थे।
विधानसभा का नाम सुनते ही गुस्सा हो रहे तोमर
नरेंद्र सिंह तौमर के पास जब जाते है तो वह विधानसभा का नाम सुनकर पत्रकारों पर गुस्सा करते हैं। अब तो यह हो गया है कि इनके पास उम्मीदवार नहीं है। कहते हैं तुम चुनाव लड़ो वह कहता है नहीं नहीं मैं भाग जाऊंगा। दूसरे को कहते है तुम लड़ो वह कहता है मैं भी भाग जाऊंगा। बीजेपी में भागने की होड़ चल रही है। जिस प्रकार से हम गणपति बप्पा मोर्या का इंतजार करते है वैसे ही मप्र के लोग सुखद दिनों के इंतजार मे हैं। अगले साल बप्पा तो वापस लौट आए लेकिन जो प्रदेश में कुशासन उसका विसर्जन अवश्य हो जाएं ऐसी उम्मीद है।
[ad_2]
Source link



